जमीन के विवाद में खाया जहर, चाचा की मौत, भतीजी गंभीर
08:02 AM Jan 10, 2025 IST
फतेहाबाद, 9 जनवरी (हप्र)
जमीन के विवाद में बुधवार को सदर थाना क्षेत्र के गांव करियां में बुजुर्ग चाचा और भतीजी ने जहर निगल लिया। 65 वर्षीय चाचा हंसराज की मौत हो गई। जबकि विवाहिता भतीजी परमजीत कौर को गंभीर हालात में हिसार निजी अस्पताल में दाखिल किया गया है। पुलिस के अनुसार, दो भाई हंसराज व देशराज के पास 27 एकड़ जमीन है। हंसराज की भतीजी परमजीत कौर सिरसा के एक गांव में विवाहित है। चाचा और भतीजी में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। विवाद के चलते बुधवार को गुस्से में आकर हंसराज ने जहर खा लिया। अपने चाचा को जहर खाते देखकर परमजीत कौर ने भी जहर निगल लिया। दोनों को हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हंसराज की मौत हो गई, जबकि परमजीत कौर का इलाज चल रहा है।
Advertisement
Advertisement