मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

स्कूल बसों की खामियां दूर करने का अल्टीमेटम

07:28 AM Jan 09, 2025 IST
प्रतीकात्मक चित्र

कैथल, 8 जनवरी (हप्र)
जाखौली अड्डा स्थित राजकीय कन्या स्कूल में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बुधवार को आरटीए और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने निजी स्कूल संचालकों के साथ बैठक की। बैठक में निजी स्कूल संचालकों को 10 दिन के भीतर स्कूल बसों की खामियां दूर करने का अल्टीमेटम दिया गया।
बैठक की अध्यक्ष जिला शिक्षा अधिकारी रामदिया गागट और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सरोज दहिया ने की। जिला शिक्षा अधिकारी रामदिया गागट ने बताया कि बैठक में निजी स्कूल संचालकों को निर्देश जारी किए गए हैं कि आगामी 10 दिनों तक सभी बसों की खामियों को दूर कर लें। यदि इन 10 दिनों में खामियां दूर नहीं की जाती तो स्कूल बसों का भारी भरकम चालान किया जाएगा और बसों को इंपाउंड कर लिया जाएगा। इस मौके पर आरटीए विभाग से मेघराज, यातायात थाना के प्रभारी राजकुमार, शिक्षा विभाग से राकेश आदि कर्मी मौजूद थे। ज्ञात हो कि करीब 10 दिन पहले ही डीसी प्रीति ने जिला सचिवालय में सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक ली थी।
इस बैठक में भी डीसी ने निजी स्कूलों की सरपट दौड़ रही बसों पर चिंता जताई थी। इस पर डीसी ने आरटीए और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सख्त आदेश देते हुए नियमों की अवहेलना करने वाली बसों को सडक़ों से हटाने के आदेश जारी किए थे।

Advertisement

Advertisement