यूक्रेन ने अमेरिका निर्मित छह एटीएसीएम मिसाइल दागीं
06:53 AM Nov 20, 2024 IST
Advertisement
मॉस्को, 19 नवंबर (एजेंसी)
यूक्रेन ने सोमवार रात रूस के ब्रांस्क क्षेत्र में अमेरिका में निर्मित छह एटीएसीएम मिसाइल दागीं। रूस के रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि रूसी सेना ने इनमें से पांच मिसाइल को मार गिराया, जबकि एक अन्य मिसाइल को गंभीर नुकसान पहुंचाया। मंत्रालय ने कहा कि मिसाइल के टुकड़े एक सैन्य प्रतिष्ठान के परिसर में गिरे। उसने बताया कि मिसाइल का मलबा गिरने से आग लग गई, लेकिन इससे जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ। यह हमला ऐसे समय में किया गया है, जब वाशिंगटन ने रूस को निशाना बनाने के लिए यूक्रेन पर अमेरिका में निर्मित लंबी दूरी की मिसाइल के इस्तेमाल पर लगाया गया प्रतिबंध हटा दिया है। हालांकि, यूक्रेन ने ब्रांस्क क्षेत्र पर हमले के लिए एटीएसीएम मिसाइल के इस्तेमाल की तत्काल पुष्टि नहीं की है।
Advertisement
Advertisement