मेरी हार से रुका उचाना का विकास : प्रेमलता
उचाना, 9 जुलाई (निस)
भाजपा पूर्व विधायक प्रेमलता सखी सहेली मिलन कार्यक्रम के तहत खापड़, बड़ौदा, पालवां गांव में पहुंची। यहां पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया।
बीती सरकार में हुए कामों को लेकर विस्तार से जानकारी देते हुए प्रेमलता ने कहा कि बिना किसी भेदभाव के हलके के गांवों में विकास करवाने का काम किया। उचाना ने विकास को लेकर जो रफ्तार पकड़ी थी, वह चुनाव में हार के चलते थम गई है। जो यहां से विधायक बने हैं, आज प्रदेश सरकार में डिप्टी सीएम हैं। लोगों ने भाजपा के खिलाफ वोट उनको दिए, लेकिन चुनाव के बाद भाजपा के साथ मिल गए। जो 5100 रुपये पेंशन का वादा किया था, वह सिर्फ चुनावी वादा था।
चार साल में वे कितनी बार उचाना आए हैं, हमारा परिवार कितनी बार उचाना रहा है, ये सबको पता है। जो चुनाव में आएंगे वो चुनाव के बाद नजर नहीं आएंगे।
यहां के लोगों को किसी भी बहकावे में नहीं आना है। हम उचाना के हैं, आपसी मतभेद को भुलाकर हमें एक होना होगा, नहीं तो बाहरी लोग इसका फायदा उठाएंगे।