For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

उचाना मेरी कर्मभूमि, यहां के लोगों ने हमेशा दिया साथ

08:47 AM Feb 13, 2024 IST
उचाना मेरी कर्मभूमि  यहां के लोगों ने हमेशा दिया साथ
उचाना स्थित खरकभूरा गांव में सोमवार को राजेश श्योकंद के आवास पर मौजूद डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला। -निस
Advertisement

उचाना, 12 फरवरी (निस)
विधायक एवं डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने गांव काकड़ोद का दौरा किया और कार्यकर्ताओं का हालचाल जाना। उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत की। गांव में कार्यकर्ताओं ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का फूल मालाओं, पुष्प वर्षा से स्वागत किया। युवाओं ने ‘आया-आया सीएम’ के नारे भी लगाए। दुष्यंत चौटाला ने लोगों की समस्याओं को सुनकर तुरंत प्रभाव से उनका समाधान करने के निर्देश दिये। तारखा गांव में ज्ञानी तारखा, खरकभूरा में राजेश श्योकंद, उचाना खुर्द, कुचराना खुर्द में विक्की के निवास पर भी डिप्टी सीएम पहुंचे। ग्रामीणों को संबोधित करते हुये डिप्टी सीएम ने कहा कि उचाना मेरी कर्म भूमि है, यहां के लोगों ने हर दौर में साथ दिया है। इस मौके पर प्रो. जगदीश सिहाग, काला नंबरदार, अनिल शर्मा, मनोज शर्मा, दिलबाग श्योकंद, सूरजमल ग्रोवर, राजा, लालू, बलजीत श्योकंद, कर्ण सिंह दरोली, कपिल खरक, अश्वनी सुदकैन, सुंदरपाल, जसबीर, रघुबीर, रामचंद्र, जगदीश सिवाच, सुभाष शर्मा, लक्ष्मण वाल्मीकि, ओमदत्त डाहोला, गंगादत्त पांचाल, प्रवीण डाहोना खेड़ा, धोला खटकड़, राजेंद्र पांचाल, सत्यवान शर्मा, मा. जयभगवान, चंद्रपाल शर्मा, नरेंद्र, सतीशो देवी, शकुंलता ढिलौड, धर्मबीर श्योकंद, धोला खटकड़, विजय कुंडू मौजूद थे।

एसडी पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम में लिया भाग

नरवाना (निस) : उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि अच्छी शिक्षण संस्थाएं बच्चों के उज्जवल भविष्य का आधार होती है। संस्थाएं विभिन्न कोर्सों को अपडेट रखें ताकि वर्तमान प्रतियोगिता के युग में ग्रामीण क्षेत्र का बच्चा भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर समाज व देश सेवा में अपनी भूमिका सक्रियता से निभा सके। दुष्यंत चौटाला ने ये उदगार एसडी पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उपमुख्यमंत्री ने बहुउद्देशीय सभागार का  उद्घाटन भी किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×