शादी में गये दो युवकों को मारी गोली, एक की मौत, दूसरा गंभीर
झज्जर/रोहतक, 7 दिसंबर (हप्र/निस)
झज्जर के गांव डीघल में एक फाइनेंसर की हत्या बीती देर शाम रोहतक में एक शादी समारोह के दौरान कर दी गई। जिसके बाद क्षुब्ध ग्रामीणों ने शनिवार को यहां जिले के डीघल टोल प्लाजा पर जाम लगा दिया।
शुक्रवार को मंजीत अपने चाचा के लड़के की शादी में डीघल आया हुआ था और वहां से रोहतक जिले के गांव किलोई में बारात में शामिल होने गया था। वहीं पर स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर झज्जर जिले के गांव डीघल निवाई मंजीत फाइनेंसर की हत्या कर दी थी। घटना के पीछे हिमांशु ऊर्फ भाऊ गैंग का नाम बताया जा रहा है दरअसल किलोई गांव स्थित एक बैकेट हॉल में आयोजित शादी समारोह में आए दो युवकों को गाड़ी सवार बदमाशों ने गोलियां मार दी। वारदात में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी कर भाऊ गैंग ने इस पूरे वारदात की जिम्मेदारी भी ली है।
पुलिस के अनुसार गांव डीघल निवासी मंजीत व गांव बलम निवासी मंदीप देर रात गांव किलोई स्थित बैंकेट हॉल में शादी समारोह में आए हुए थे। इसी दौरान जब वह दोनों वाटिका के अंदर थे तभी स्कार्पियों गाड़ी में सवार तीन युवक बैंकेट हॉल के अंदर आए और मंजीत व मंदीप पर फायरिंग शुरू कर दी। मंजीत को आठ गोलियां लगी। मंदीप को एक गोली लगी है। गोलियों की आवाज सुनकर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और हमलवार गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गए। गंभीर हालत में मंजीत व मंदीप को पीजीआई में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने मंजीत को मृत घोषित कर दिया। मृतक मंजीत फाइनेंस का काम करता था और माना जा रहा है कि पैसों के लेन-देन के चलते ही वारदात को अंजाम दिया गया है। भाऊ गैंग के सदस्य नीरज फरीदपुरिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी कर वारदात की जिम्मेदारी ली है। शनिवार को पुलिस ने मंजीत के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस ने मृतक के भाई मुकेश की शिकायत पर हमलावरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।