For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सुशासन स्थापित करने में सफल केंद्र, प्रदेश सरकार

07:30 AM Dec 26, 2024 IST
सुशासन स्थापित करने में सफल केंद्र  प्रदेश सरकार
सोनीपत में बुधवार को सरकारी अधिकारी को सम्मानित करते मंत्री गौरव गौतम और विधायक निखिल मदान।-हप्र
Advertisement

सोनीपत, 25 दिसंबर (हप्र)
खेल एवं उद्यमिता मंत्री गौरव गौतम ने स्वतंत्रता सेनानी पंडित मदन मोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सैनी की जोड़ी उनके स्वप्नों को साकार करने का कार्य कर रही है। केंद्र व प्रदेश सरकार मिलकर सुशासन की स्थापना में जुटी हुई हैं, जिसमें उल्लेखनीय सफलता मिली है।
जिला प्रशासन के तत्वावधान में लघु सचिवालय में सुशासन दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ बतौर मुख्यातिथि प्रदेश के खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम द्वारा किया गया। इस मौके पर राज्यमंत्री ने नगर निगम क्षेत्र में अमृत 2.0 पायलट परियोजना के अंतर्गत जीआईएस आधार मास्टर प्लाई का निर्माण करने वाले नगर निगम की इंजीनियरिंग विंग, हरसेक के निदेशक सुल्तान सिंह, जनस्वास्थ्य विभाग से एक्सईएन नवीन गोयत व मोहम्मद आशिक, एचएसवीपी से एक्सईएन पवन कुमार को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया। चौधरी देवीलाल सहकारिता शुगर मिल की एमडी अंकिता वर्मा व चीफ अकाउंट ऑफिसर जितेंद्र कुमार तथा तृतीय पुरस्कार से परिवार पहचान पत्र के सफल क्रियान्वयन को लेकर डीसीआरआईएम प्रवीण मेहत्ता, अजमेर तथा सचिन दहिया को सम्मानित किया। इस मौके पर विधायक निखिल मदान, भाजपा जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा, भाजपा वरिष्ठï नेता देवेंद्र कौशिक समेत अनेक अधिकारी भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement