For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

शादी से लौट रहे दो युवकों की सड़क हादसे में मौत, तीन घायल

10:18 AM Dec 07, 2024 IST
शादी से लौट रहे दो युवकों की सड़क हादसे में मौत  तीन घायल
Advertisement

नारनौल, 6 दिसंबर (हप्र)
गांव मिर्जापुर बाछोद के फ्लाईओवर पर हुए सड़क हादसे में नारनौल के दो युवा व्यापारियों की मौत हो गई, जबकि इस हादसे में तीन अन्य घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने दो को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था के चलते रेफर कर दिया गया। नारनौल के मोहल्ला पुरानी सराय निवासी व्यापारी पंकज लखेरा तथा एक अन्य व्यापारी मोहल्ला चांदुवाड़ा निवासी अरविंद उर्फ लाला लखेरा सोनीपत एक शादी समारोह में गए थे। समारोह से वे कार में सवार होकर वापस नारनौल आ रहे थे। पंकज ब्रेजा गाड़ी चला रहा था, बताया गया है कि सुबह करीब 3 बजे पंकज को एकाएक झपकी आ गई। जिसके चलते गाड़ी नेशनल हाईवे पर बने फ्लाईओवर के डिवाइडर से जा टकराई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में ड्राइवर पंकज के अलावा ड्राइवर के पीछे बैठे व्यक्ति अरविंद की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इस हादसे में पंकज का 17 वर्षीय लड़का लव कुमार उर्फ लक्की तथा एक अन्य युवक प्रवीण व एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से सभी को नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर डॉक्टर ने पंकज व अरविंद को मृत घोषित कर दिया, जबकि लक्की, प्रवीण व तीसरे बुजुर्ग को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement