For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 5 बदमाश गिरफ्तार

09:12 AM Dec 12, 2024 IST
चोर गिरोह का किया पर्दाफाश  5 बदमाश गिरफ्तार
Advertisement

रेवाड़ी, 11 दिसंबर (हप्र)
पुलिस ने एक ऐसे अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसने अनेक वारदातों को अंजाम दिया। पुलिस ने इस गिरोह के पांच सदस्यों को काबू कर इनके कब्जे से 5 देशी कट्टे, 18 कारतूस, 1 इको गाड़ी व चोरी में प्रयोग किये जाने वाले औजार बरामद किये हैं। इनकी पहचान नजफगढ़ के न्यू रोशनपूरा हाल आबाद गांव शेखपुर (बावल) के देवेंद्र उर्फ सुभाष उर्फ मोटा, राजस्थान के जिला भरतपुर के गांव रूध ईकरन हाल आबाद गांव शेखपुर (बावल) के राज, जिला गाजियाबाद हाल आबाद धारूहेड़ा के मुकेश उर्फ रामू उर्फ भोपाल, जिला गाजियाबाद के हाल आबाद गांव शेखपुर (बावल) के जगदीश उर्फ लंबू उर्फ लाली व प्रेमपाल उर्फ लीला के रूप में हुई है। डीएसपी हेडक्वार्टर डाॅ. रविन्द्र सिंह ने बुधवार को अपने कार्यालय में बुलाये पत्रकार सम्मेलन में चोर गिरोह का खुलासा करते हुए कहा कि बीती रात 10 सीआईए-3 कोसली पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग बेरली-देहलावास नहर के पास एक ट्यूबवेल की कोठरी में संदिग्ध अवस्था में बैठे हैं। टीम मौके पर पहुंची तो वहां मौजूद लोग आपस में लूट की किसी वारदात को अंजाम देने के बारे में फिराक में थे। उनकी बातचीत सुनने के बाद टीम ने वहां मौजूद उक्त पांच लोगों को दबोच लिया।
डीएसपी हेडक्वार्टर डाॅ. रविन्द्र सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई है कि ये आरोपी करीब दो साल से यूपी, हरियाणा और राजस्थान के सीमावर्ती गांवों में चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। इनमें से एक आरोपी प्रेमपाल उर्फ लीला ने लूट व चोरी के कई मामलें दर्ज होने की बात भी स्वीकार की है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement