सड़क हादसों में दो युवकों की मौत
चरखी दादरी, 17 दिसंबर (हप्र)
चरखी दादरी में सोमवार रात दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवकों की जान चली गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की पहचान गांव चरखी निवासी छात्र सलीम उर्फ गोलू (20) व पंजाब के तरनतारन जिले गांव संगतपुर निवासी गुरदेव सिंह (35) के रूप में हुई है। संबंधित पुलिस थाने में आरोपी चालकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। गांव चरखी निवासी सलीम उर्फ गोलू अपने घर का इकलौता चिराग था। वह रोहतक के जाट कॉलेज में बीए अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। सोमवार को सलीम दादरी निवासी अपने दोस्त प्रवीश के साथ परीक्षा देने के लिए बाइक पर रोहतक गया था। वापस लौटते समय गांव कमोद के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। राहगीरों ने दोनों को अस्पताल भर्ती कराया जहां सलीम को मृत घोषित कर दिया।
वहीं, दूसरे मामले के अनुसार गुरदेव सीमेंट ट्रांसपोर्ट का काम करता था। सोमवार को वह सिरसा से सीमेंट खाली कर कोटपूतली जा रहा था। जब वह एनएच 152-डी पर गांव कपूरी के पास पहुंचा तो सामने खड़े ट्रक से टकरा गया और इसमें उसकी मौत हो गई।