For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

आगजनी से फैक्टि्रयों में होने वाले नुकसान की भरपाई करे सरकार : डॉ. पवन बुवानीवाला

08:39 AM Dec 18, 2024 IST
आगजनी से फैक्टि्रयों में होने वाले नुकसान की भरपाई करे सरकार   डॉ  पवन बुवानीवाला
Advertisement

भिवानी, 17 दिसंबर (हप्र)
प्रदेश में हर दिन व्यापारी वर्ग के साथ कोई न कोई घटना घटित होती रहती है, जिससे व्यापारी वर्ग को काफी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। हाल ही में भिवानी की चिनार फैब्रिक्स एवं हिसार के बत्रा ट्वॉयज में आगजनी की घटनाओं से व्यापारियों को करोड़ों का नुकसान हुआ है। सरकार को पीड़ित व्यापारियों के लिए उचित मुआवजे की घोषणा करनी चाहिए। यह बात हरियाणा व्यापार मंडल के प्रदेश महासचिव एवं चैम्बर ऑफ कॉमर्स के भिवानी प्रधान डॉ.पवन बुवानीवाला ने कही।
उन्होंने भिवानी की चिनार फैब्रिक्स एवं हिसार के बत्रा ट्वाॅयज में आगजनी की घटनाओं से हुए नुकसान पर गंभीर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार को आग लगने से हुए नुकसान की भरपाई के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए। डॉ.पवन बुवानीवाला ने कहा कि हरियाणा में किसी भी व्यापारी के प्रतिष्ठान में आग लगने व अप्रिय घटना होने पर सरकार को तुरंत मुआवजा देना चाहिए ताकि व्यापारी अपने प्रतिष्ठान को तैयार करके अपना व्यापार शुरू कर सके। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसान आंदोलन के दौरान रोहतक में हुई आगजनी की घटनाओं से पीड़ित व्यापारियों को मुआवजा प्रदान किया गया था, इसी प्रकार आगजनी से प्रभावित व्यापारियों को भी सरकार द्वारा मुआवजा प्रदान करना चाहिए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement