For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बुडाना डबल मर्डर मामले में आज होगी महापंचायत

08:47 AM Dec 18, 2024 IST
बुडाना डबल मर्डर मामले में आज होगी महापंचायत
Advertisement

नारनौंद, 17 दिसंबर (निस)
बुडाना डबल मर्डर मामले में न्याय के लिए खाप का धरना नौवें दिन भी जारी रहा। खाप ने ऐलान किया कि बुधवार को प्रदेशभर की खापें गांव बुडाना में ही महापंचायत में बड़ा फैसला लेगी। किसान नेता सुरेश कोथ ने बताया कि डबल मर्डर मामले में पुलिस ने आज तक भी इस मामले के मास्टरमाइंड तक नहीं पहुंच पाई हैं। पुलिस की ढीली कार्रवाई के चलते ग्रामीणों को न्याय के लिए मजबूर होकर धरने पर बैठना पड़ा। कृष्णा की हत्या का पुलिस प्रशासन जिम्मेवार है। अगर समय रहते जयवीर के हत्यारे पकड़े जाते तो ये दूसरी नहीं हो पाती। जांच में कोताही बरतने वाले सभी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई हो। पीड़ित परिवारों को शस्त्र लाइसेंस, सरकारी नौकरी और एक करोड़ रुपए मुआवजा दिया जाए। जब तक इस मामले के सभी आरोपित पकड़े नहीं जाएंगे तब तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी। गांव की कमेटी प्रत्येक गांव में जाकर 18 दिसंबर की महापंचायत में पहुंचने के लिए न्यौता दे रही हैं। धरने पर पानीपत जिले की वाल्मीकि समाज की महिला सीमा ने कहा कि इस मामले में पुलिस की ढीली कार्रवाई रही है आज तक वह मास्टरमाइंड तक नहीं पहुंच पाई। इस मामले को लेकर 36 बिरादरी के लोग एकजुट हैं। जब तक नहीं नहीं मिलेगा हमारा धरना जारी रहेगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement