भूना से दो युवक हथियारों सहित गिरफ्तार
टोहाना (निस)
सीआईए पुलिस ने भूना क्षेत्र से दो युवकों सुशील कुमार उर्फ शीलू व सन्नी निवासी 11 भूना को 7 नाजायज पिस्तौल व 20 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। जानकारी मुताबिक सीआईए स्टाफ टीम एएसआई राजकुमार के नेतृत्व में गश्त दौरान भूना से गांव मोचीवाली की तरफ जा रही थी तो दो युवक पैदल आते दिखाई दिए। पुलिस टीम ने शक के आधार पर दोनों युवकों को काबू करके पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि अपने संगठन के साथ मिलकर अवैध हथियारों के साथ जघन्य अपराधों को अंजाम देते हैं। पुलिस ने जब इनकी तलाशी ली तो सुशील की एक जेब से एक नाजायज पिस्तौल 30 बोर व 6 जिंदा कारतूस, दूसरी जेब से एक नाजायज पिस्तौल 30 बोर व 5 जिंदा कारतूस बरामद हुए। सन्नी की तलाशी लेने पर उसके पास से एक नाजायज पिस्तौल 30 बोर व 2 जिंदा कारतूस तथा उसके पिट्ठू बैग से 4 नाजायज पिस्तौल 315 बोर व 7 जिंदा कारतूस बरामद हुए। इस तरह पुलिस ने इनसे कुल 7 नाजायज पिस्तौल व 20 जिंदा कारतूस बरामद कर मामला दर्ज किया है।