मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हनीट्रैप में फंसाकर पैसे ऐंठने के आरोप में दो महिलाएं काबू

10:59 AM Oct 23, 2024 IST

गुहला चीका, 22 अक्तूबर (निस)
एक व्यक्ति को हनीट्रैप में फंसाकर पैसे ऐंठने के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चीका पुलिस द्वारा दो महिला आरोपियों को काबू किया गया है। चीका थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि उनके थाना के अंतर्गत आने वाले एक गांव के व्यक्ति की शिकायत अनुसार वह खेती बाड़ी का काम करता है। उसकी उन्हीं के गांव की एक महिला के साथ करीब 2 साल से जान पहचान थी। आपसी सहमति से उनके बीच कई बार संबंध भी बन गए। शिकायतकर्ता के अनुसार 20 अक्तूबर को उक्त महिला ने उसे मिलने के लिए चीका बुलाया। वह चीका पहुंचा तो उक्त महिला के साथ एक अन्य महिला भी साथ थी। महिला ने वहां मकान का गेट खोला तथा वे अंदर चले गए। वहां एकदम से 2 लड़के आ गए तथा कहने लगे यह हमारा घर है, तुम यहां गलत काम कर रहे हो तथा उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और धमकी दी कि या तो 15 लाख रुपए दे दो नहीं तो पुलिस को पकड़वा देंगेे। इसी दौरान वहां एक अन्य औरत आ गई तथा चिलाने लगी। उक्त लड़कों ने वीडियो बना ली तथा कहा कि तेरी वीडियो वायरल कर देंगे। फिर उन्होंने उसी समय 4 लाख रुपए की मांग की। उन्होंने 50 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए तथा 50 हजार रुपए कैश ले लिया। उक्त औरत व लड़के बार बार फोन करके उससे पैसों की डिमांड कर रहे हैं। थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि इस संबंध में थाना चीका में मामला दर्ज किया गया। एसपी राजेश कालिया के आदेशानुसार एसएचओ एसआई सुरेश कुमार की अगुवाई में एसआई रविंद्र कुमार के नेतृत्व में एक रेडिंग पार्टी का गठन करके योजनाबद्ध तरीके से सिनेमा रोड चीका पर दबिश देकर मौके से 50 हजार रुपए लेते हुए आरोपी दोनों महिलाओं को काबू कर लिया।

Advertisement

Advertisement