जीटी रोड पर दो ट्रकों में भिड़ंत, चालक की मौत
समालखा, 23 दिसंबर (निस)
नेशनल हाईवे पर गांव मच्छरौली के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में तमिलनाडु से पंजाब जा रहे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे ट्रक ड्राइवर घायल हो गया व उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। थाना समालखा में दी तहरीर के मुताबिक मदियालगन निवासी गांव चिन्ना काडम पट्टी थाना सेलम जिला सेलम, तमिलनाडु ने बताया कि वह ड्राईवर की नौकरी करता है तथा नागराजन वासी गांव कैरई सावडी मुतन नायकम पट्टी थाना सेलम, जिला सेलम, तमिलनाडु भी उसके साथ ड्राइवरी करता है। दिनांक 16 दिसंबर को गाड़ी लेकर तमिलनाडु से पंजाब के लिए चले थे। गाड़ी को नागराजन चला रहा था, जब वे दिनांक 20 दिसंबर को गाड़ी लेकर पानीपत जा रहे थे, तड़के 5 बजे जब मच्छरौली के पास पहुंचे तो एक ट्रक जीटी रोड पर चालक ने बिना इंडीकेटर और बिना बैरीकेड के खड़ा किया हुआ था, जिसमें उनकी गाड़ी की पीछे से सीधी टक्कर लगी। इसके कारण चालक नागराजन को गाड़ी का स्टेयरिंग पेट मे घुसने से गंभीर चोट लग गई। नागराजन को इलाज के लिए पार्क अस्पताल में दाखिल कराया, जहां इलाज के दौरान 23 दिसंबर को नागराजन की मौत हो गई। समालखा पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।