भाजपा की दो बार की पूर्व प्रत्याशी संतोष दनौदा ने जजपा से भरा नामांकन
08:47 AM Sep 13, 2024 IST
नरवाना, 12 सितंबर (निस)
नरवाना में टिकट बंटवारे के बाद आज भाजपा व कांग्रेस में बगावत देखने को मिली। नरवाना में कांग्रेस प्रत्याशी सतबीर दबलैन को टिकट की घोषणा होने के बाद कांग्रेस की टिकट के लिए आवेदक विद्या रानी दनौदा ने पाला बदलते हुए इनेलो ज्वाइन करके नरवाना विधानसभा क्षेत्र से इनेलो प्रत्याशी की टिकट ले ली। विद्या रानी दनौदा नरवाना विधानसभा क्षेत्र से दो बार कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में 2014 व 2019 में विधानसभा का चुनाव लड़ चुकी हैं। हालांकि दोनों बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसी प्रकार नरवाना से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर 2014 व 2019 में दो बार चुनाव लड़ चुकीं संतोष दनौदा ने भी भाजपा छोड़ते हुए जजपा का दामन थाम लिया और टिकट भी हालिस कर ली।
Advertisement
Advertisement