For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

एसडी स्कूल की दो छात्राओं ने रचा इतिहास

08:43 AM Jun 06, 2024 IST
एसडी स्कूल की दो छात्राओं ने रचा इतिहास
एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के चेयरमैन जगदेव यादव द्वारा सम्मानित किये जाने के बाद प्राची और रौनक को बधाई देतीं छात्राएं।-निस
Advertisement

कनीना, 5 जून (निस)
हाल ही में जारी किए नीट के परीक्षा परिणाम में एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला की दो छात्राओं ने टॉप स्थान हासिल कर इतिहास रचने में कामयाबी हासिल की है। छात्रा प्राची कनीना ने 720 में से 715 तथा रौनक यादव ककराला ने 720 में से 710 अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है। विद्यालय चेयरमैन जगदेव यादव ने दोनों मेधावी छात्राओं को सम्मानित करते हुए इस सफलता का श्रेय विद्यार्थियों, स्टाफ सदस्यों व अभिभावकों को दिया है।
उन्होंने बताया कि दोनों छात्राओं ने प्रथम प्रयास में ही इस प्रतियोगी प्ररीक्षा के परिणाम में सफलता हासिल की है। विद्यालय के प्राचार्य ओमप्रकाश यादव ने सभी विद्यार्थियों एवं विद्यालय के शिक्षकों की मेहनत पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि एसडी विद्यालय कैंपस में प्राथमिक शिक्षा विभाग से ही ऐकडेमिक शिक्षा के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं कि ऑनलाईन व ऑफलाईन तैयारी करवाई
जाती है।
नीट की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली छात्रा प्राची का कहना है कि उसने न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर बनने का सपना देखा था जो अब पूरा होता दिखाई दे रहा है। छात्रा रौनक यादव ने बताया कि वह भी अब न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर बनकर देश के नागरिकों की सेवा करना चाहती है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×