मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कपड़ा शोरूम मालिक से 20 लाख की फिरौती मामले में दो और युवक गिरफ्तार

07:44 AM Nov 10, 2024 IST

फतेहाबाद, 9 नवंबर (हप्र)
गांव माजरा के कपड़ा शोरूम मालिक पर हवाई फायर कर 20 लाख की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
पकड़े गए युवकों की पहचान सुमित निवासी नागपुर व गुरदास उर्फ बिल्ला निवासी गांव खुम्बर के रूप में हुई है। दोनों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। इस मामले में फतेहाबाद पुलिस ने एक नाबालिग के अलावा तीन अन्य आरोपियों रिंकू निवासी अयाल्की, सुरेन्द्र निवासी आजाद नगर फतेहाबाद व लखविंदर सिंह उर्फ बूंदी निवासी भिरडाना को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
थाना सदर प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि 2 नवंबर को गांव माजरा के प्रेम वस्त्र भण्डार पर तीन नकाबपोश युवकों ने फायर कर दुकान मालिक से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगते हुए लेटर फेंका था।
इस बारे सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इस मामले में पुलिस की तीन टीमों ने एक नाबालिग के अलावा तीन अन्य युवकों को काबू किया था। अब इस मामले में दो और युवकों को नागपुर से गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।

Advertisement

Advertisement