मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

साबइर ठगों की मदद के मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार

07:46 AM Nov 10, 2024 IST

समालखा, 9 नवंबर (निस)
थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम ने साइबर ठगों को बैंक खाते व सिम कार्ड उपलब्ध कराने मामले में और दो आरोपियों को सहारनपुर व दिल्ली से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान अर्नुज निवासी नूरखेड़ी सहारनपुर व मनीष निवासी उत्तम नगर दिल्ली के रूप में हुई।
साइबर क्राइम थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर अजय ने बताया कि पिछले दिनों उनकी टीम ने साइबर ठगों को खाता व सिम कार्ड उपलब्ध कराने वाले आरोपी हरिद्वार के कोटा मुराद नगर निवासी आरोपी रजनीश व सहारनपुर जिला के नैनखेड़ी गांव निवासी आरोपी मोहर सिंह उर्फ मोनू को गिरफ्तार किया था। साइबर ठगों ने समालखा के मनाना निवासी नरेंद्र के भाई देवेंद्र को वॉट्सअप कॉल कर भतीजा आशीष बनकर 7.50 लाख रुपये ट्रांसफर करा ठगी करने की वारदात को अंजाम दिया था। देवेंद्र का बेटा आशीष कनाडा में है। प्रभारी सब इंस्पेक्टर अजय ने बताया कि आरोपी अर्जुन को बुधवार को सहारनपुर से गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने आरोपी अर्जुन को न्यायालय में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल कर पूछताछ की तो आरोपी ने खरीदे खाते व सिम कार्ड 5 हजार रुपये प्रति कमीशन लेकर दिल्ली के उत्तम नगर निवासी मनीष को बेचने बारे स्वीकारा। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी अर्जुन की निशानदेही पर आरोपी मनीष को दिल्ली के उत्तम नगर से गिरफ्तार कर प्रारंभिक पूछताछ में उक्त खाते व सिम कार्ड दिल्ली के पहाड़गज में एक युवक को बेचने बारे स्वीकारा। पुलिस ने शनिवार को आरोपी मनीष को भी न्यायालय में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।

Advertisement

Advertisement