मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

स्कूल संचालक से रंगदारी मांगने के मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार

08:54 AM Oct 17, 2024 IST

झज्जर, 16 अक्तूबर (हप्र)
जिले के गांव झाड़ली के एक स्कूल संचालक से 10 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस पहले ही झाड़ली निवासी प्रदीप को गिरफ्तार कर चुकी है, जो फिलहाल रिमांड पर है। अब पुलिस ने झाड़ली के प्रवीण और मालियावास के संदीप को भी गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, झज्जर के गांव रईया निवासी धर्मेंद्र ने शिकायत दी थी कि वह झाड़ली में एक निजी स्कूल चलाता है। 10 अक्तूबर की शाम को मालियावास निवासी एक व्यक्ति और उसके साथी ने स्कूल आकर 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी और पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी।
शिकायत के आधार पर थाना साल्हावास में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस आयुक्त के दिशा-निर्देशों के तहत उप निरीक्षक राजेश और उनकी टीम ने इस मामले के तीन आरोपियों को अब तक गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा करने की बात कह रही है।

Advertisement

Advertisement