For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

डल्लेवाल के समर्थन में खनौरी बॉर्डर पर पानीपत के दो किसान भी बैठे अनशन पर

07:09 AM Jan 19, 2025 IST
डल्लेवाल के समर्थन में खनौरी बॉर्डर पर पानीपत के दो किसान भी बैठे अनशन पर
पानीपत जिले के किसान रणबीर व रोहताश, जो खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे हैं। -हप्र
Advertisement

पानीपत, 18 जनवरी (हप्र)
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में 111 किसान खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे हैं। उनमें से 10 किसान हरियाणा से हैं और प्रदेश के 10 किसानों में पानीपत जिला के दो किसान गांव चमराडा निवासी रणबीर भुकर व गांजबड निवासी रोहताश राठी भी शामिल हैं। पानीपत जिला के ये दोनों किसान पहले भी किसान आंदोलन में बढचढ कर भाग लेते रहे हैं।
वहीं भारतीय किसान नौजवान यूनियन के प्रदेश प्रवक्ता मनोज जागलान नौल्था ने शनिवार को यहां बताया कि प्रदेश से अभी 10 किसान ही किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन और एमएसपी पर फसल खरीद गांरटी कानून के आंदोलन में खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो पानीपत जिला सहित प्रदेशभर से सैकड़ों किसान खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठने के लिये तैयार हैं।
मनोज ने बताया कि वे लंबे अरसे से ज्यादातर समय खनौरी बॉर्डर पर ही रहे हैं और किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत नाजुक है। सरकार को जल्द से जल्द किसानों से बातचीत करके उनकी सभी मांगों को मान लेना चाहिये।

Advertisement

Advertisement
Advertisement