रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत
समालखा, 19 जनवरी (निस)
समालखा में रविवार सुबह भी दो अलग-अलग हादसों मे 2 लोगों की मौत हो गई। पिछले पांच दिन में नेशनल हाईवे पर पांच युवकों की जान गई है।
रविवार सुबह करीब आठ बजे पहला हादसा बिजलीघर के पास सर्विस लेन पर घटित हुआ। समालखा वार्ड नंबर 7 के कालीरमना निवासी अनिल (40) जो झट्टीपुर स्थित एक फैक्टरी में काम करता था, सुबह मोटरसाइकिल से ड्यूटी जाने के लिए निकला था। जैसे ही उसने बिजलीघर के सामने पुल पर चढ़ने के लिए सर्विस लेन क्रास की, उसी समय तेज रफ्तार हरियाणा रोडवेज की बस ने उसके पीछे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में अनिल सड़क पर गिर गया। फरीदाबाद डिपो की बस के चालक व परिचालक मौके पर बस को छोड़कर भाग गए। सूचना पाकर परिजन व पुलिस पहुंची। परिजन घायल अनिल को उठाकर सामान्य अस्पताल ले गए जहा डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एक्सयूवी पलटने से युवक की जान गयी
दोपहर बाद करीब 2:30 बजे दूसरा हादसा समालखा नयी अनाज मंडी के सामने फ्लाईओवर पर हुआ। जहां एक तेज रफ्तार एक्सयूवी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 28 वर्षीय युवक अभिषेक वासी करनाल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसी कार में बैठा अजय घायल हो गया। एक्सयूवी कार सवार दोनों युवक चचेरे भाई थे। वे अपनी बहन को ससुराल गन्नौर छोड़कर वापस करनाल जा रहे थे। जब वह समालखा फ्लाईओवर पर अनाज मंडी के सामने पहुंचे तो उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई और पलट गई। कार पलटने से कार चालक अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार में सवार उसका चचेरा भाई अजय को हल्की चोटें आई। उसे उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। कार पलटने से फ्लाईओवर के ऊपर जाम लग गया जिसे मौके पर पहुंची ट्रेफिक व समालखा चौकी पुलिस ने जाम को खुलवाया। पुलिस ने मृतक अभिषेक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत अस्पताल भिजवा दिया।