दो दिवसीय नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू
कैथल, 24 अक्तूबर (हप्र)
आरकेएसडी कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग ने एमआर पाई फाउंडेशन और फोरम ऑफ फ्री एंटरप्राइज मुंबई के सहयोग से दो दिवसीय नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया।
इस उद्घाटन सत्र की मुख्य अतिथि गीता पाई सदस्य बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज एमआर पाई फाउंडेशन, फोरम ऑफ फ्री एंटरप्राइज मुंबई तथा स्वाति कपाड़िया सीईओ एमआर पाई फाउंडेशन और फोरम ऑफ फ्री एंटरप्राइज मुंबई थीं।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रिंसिपल डॉ. संजय गोयल के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने गीता पाई, स्वाति कपाडिय़ा और फोरम से जुड़े फैकल्टी तथा प्रशिक्षकों सचिन कामथ, विवेक लव का स्वागत किया। गीता पाई और स्वाति कपाडिय़ा ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया। गीता पाई ने भी इस गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए प्रिंसिपल, स्टाफ और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया।
अर्थशास्त्र विभाग के प्रमुख डॉ. सूरज वालिया ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताई। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. रितु कंग वालिया ने मंच का संचालन किया।
अर्थशास्त्र संकाय सदस्य नीलम और डिंकी ने भी कार्यक्रम के सफल उद्घाटन में योगदान दिया। उद्घाटन समारोह में डॉ. सतबीर महला, डॉ. हरिंदर गुप्ता, डॉ. श्रीओम, डॉ. जयबीर धारीवाल, डॉ. सुरेंदर आर्य, डॉ. अशोक शर्मा, डॉ. मनोज बंसल, डॉ. मीनू अग्रवाल, डॉ. मनिका गुप्ता और डॉ. संयोगिता भी मौजूद थीं।