सरपंच पद के लिए लगी दो करोड़ की बोली
चंडीगढ़ (एजेंसी) : पंजाब के गुरदासपुर जिले के एक गांव में सरपंच पद के लिए हुई ‘नीलामी’ में एक व्यक्ति ने इस पद को लेकर दो करोड़ रुपये की बोली लगाई। कई राजनेताओं ने इसकी निंदा की है। पंजाब में ग्राम पंचायत के चुनाव 15 अक्तूबर को होंगे। हरदोवाल कलां गांव में आयोजित नीलामी के लिए बोली 50 लाख रुपये से शुरू हुई और स्थानीय भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता आत्मा सिंह ने दो करोड़ रुपये की बोली लगाई। बोली की प्रक्रिया के बाद चेक के माध्यम से भुगतान करने वाले नेता ने कहा कि ग्रामीणों ने एक ऐसे सरपंच को चुनने का निर्णय लिया है जो गांव के लिए अधिकतम धनराशि देगा। उन्होंने कहा कि नीलामी की राशि गांव के विकास पर खर्च की जाएगी। गुरदासपुर जिले में हरदोवाल कलां सबसे बड़े गांवों में से एक है और यहां करीब 350 एकड़ पंचायत भूमि है। कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने नीलामी की निंदा की है और इसका आयोजन करने वालों के लिए जेल की सजा की मांग की है।