पुलिस मुठभेड़ के बाद से फरार दो बदमाश गिरफ्तार
10:47 AM Dec 03, 2024 IST
Advertisement
गोहाना (सोनीपत), 2 दिसंबर (हप्र)
आभूषण कारोबारी से रंगदारी मांगने और नरवाना में पुलिस मुठभेड़ के बार फरार दोनों बदमाशों को सीआईए की गोहाना पुलिस ने जींद से गिरफ्तार कर लिया। कैथल के चीका के बदमाश सुखचैन को गोली लगी मिली, जिसे पुलिस ने अस्पताल में दाखिल कराया। दूसरा बदमाश चीका के ही गुरविंद्र को गिरफ्तार किया है। आपराधिक मामलों में पहले उनके साथ रहा गांव भागल का गोगी अब अमेरिका में बैठकर उनको मोबाइल से लीड कर रहा था। उसने ही शुरुआत में कारोबारी के पास फोन करके रंगदारी मांगी थी। पुलिस गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाशों को मंगलवार को न्यायालय में पेश करेगी।
गोहाना के आभूषण कारोबारी के पास 21 नवंबर को बदमाशों ने व्हाट्सएप काॅल करके और मैसेज भेजकर दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। शुक्रवार को बदमाशों ने कारोबारी को 10 लाख रुपये लेकर नरवाना में विश्वकर्मा चौक पर बुलाया था, जिस पर उसने पुलिस को अवगत करा दिया था। सीआईए गोहाना के प्रभारी विरेंद्र के नेतृत्व में सोनीपत व कुंडली सीआईए समेत पुलिस की 6 टीमें बदमाशों को पकड़ने को कारोबारी के पीछे-पीछे नरवाना पहुंच गई। दो बदमाश नरवाना में कारोबारी के पास रुपये लेने पहुंचे तो पुलिस ने उनको पकड़ने की कोशिश की। पुलिस मुठभेड़ के बाद दोनों बदमाश कार छोड़कर भाग निकले थे। तीन दिन से बदमाशों की तलाश में लगी पुलिस को मंगलवार को कामयाबी मिली।
डीसीपी नरेंद्र कादियान ने बताया कि पुलिस ने मुठभेड़ के बाद फरार हुए कैथल में चीका के गुरविंद्र व सुखचैन को गिरफ्तार किया। सुखचैन को गोली लगी मिली। उसे गांव खानपुर कलां स्थित भगत फूल सिंह राजकीय महिला मेडिकल कालेज के अस्पताल में दाखिल करवाया। पुलिस पहले षड्यंत्रकारी आरोपी गुरविंद्र के भाई युघविंद्र को गिरफ्तार कर चुकी है।
अमेरिका गया मास्टरमाइंड गोगी कर रहा था फोन
आभूषण कारोबारी से रंगदारी मांगने का मास्टरमाइंड गांव भागल का गोगी डोंकी से पहले स्पेन और उसके बाद अमेरिका गया था। वह विदेश भागने से पहले सुखचैन और गुरविंद्र के साथ मिलकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था। अमेरिका जाने के बाद वह अपने साथियों को मोबाइल पर लीड करने लगा। गोगी ने ही कारोबारी को अमेरिका से फोन करके रंगदारी मांगी थी। उसने अपने साथियों से संपर्क किया और उनको कारोबारी से रुपये लेने के लिए भेजा था।
बचने के लिए नहीं कराया था इलाज
नरवाना में पुलिस मुठभेड़ के बाद फरार हुए सुखचैन को गोली लगी थी, जिससे वह घायल हो गया था। पुलिस के अनुसार वह गिरफ्तारी से बचने के लिए घायल होने के बावजूद इधर-उधर छिपता रहा और कहीं उपचार नहीं करवाया। मंगलवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके बाद गांव खानपुर कलां स्थित मेडिकल कालेज के अस्पताल में दाखिल करवाया। सुखचैन और गुरविंद्र पर पहले हत्या व लूट के अलग-अलग जगह कई केस दर्ज हैं। उन्होंने पहली बार रंगदारी मांगी थी। सुखचैन हत्या के मामले में न्यायालय द्वारा उद्घोषित अपराधी भी घोषित किया जा चुका है।
कारोबारी से रंगदारी मांगने में तीन आरोपी गिरफ्तार किए हैं। इस मामले में जितने भी लोग संलिप्त मिलेंगे उनका पता लगाकर गिरफ्तार किया जाएगा। -नरेंद्र कादियान, डीसीपी
Advertisement
Advertisement