पटियाला के दो क्रिकेट खिलाड़ियों का नेशनल अकादमी के लिए चयन
संगरूर, 6 अप्रैल( निस)
बीसीसीआई ने पटियाला के दो क्रिकेट खिलाड़ियों को स्टेट टीम की ओर से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन के आधार पर नेशनल क्रिकेट अकादमी, बेंगलुरु के लिए चुना है। इस बारे में जानकारी देते हुए क्रिकेट हब के कोच कमल संधू ने बताया कि पंजाब की ओर से खेलते हुए कूच बिहार ट्रॉफी में विहान मल्होत्रा ने 6 मैचों में न केवल 230 रन बनाए, बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम के खिलाफ अंडर-19 में 108 गेंदों पर 76 रन भी बनाये। वहीं, क्रिकेट हब के ही खिलाड़ी दमनप्रीत सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबले कूच बिहार ट्रॉफी में पंजाब की अंडर-19 टीम की ओर से खेलते हुए छह मैचों में 26 विकेट लेकर राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अपने चयन का रास्ता साफ किया। कोच संधू ने बताया कि लंबे समय से पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव दिलशेर खन्ना के नेतृत्व में बेहतरीन काम हो रहा है, जिसकी बदौलत पंजाब के इतने खिलाड़ी न केवल भारतीय टीम के लिए खेल रहे हैं, बल्कि कई आईपीएल टीमों में भी धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं।