मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हत्या और दुष्कर्म के दो मामलों में दो दोषियों को उम्रकैद

07:57 AM Mar 16, 2025 IST
प्रतीकात्मक चित्र

चरखी दादरी, 15 मार्च (हप्र)
चरखी दादरी की सेशन कोर्ट व एडिशनल सेशन कोर्ट ने हत्या और दुष्कर्म के दो अलग-अलग मामलों में दो दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। पुलिस प्रवक्ता योगेश कुमार ने बताया कि सेशन जज नरेश कुमार की अदालत ने हत्या के मामले में दादरी जिले के घसौला निवासी राकेश उर्फ सोनू को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है। वर्ष 2018 में थाना सदर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। वहीं एक अन्य रेप केस में एडीशनल सेशन जज जसबीर सिंह कूंडु की कोर्ट ने आरोपी राहुल उर्फ चमरु निवासी कसार जिला सेखपुरा सराय बिहार को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा व 5 हजार रुपये जुर्माना लगाया है। वर्ष 2021 में दोषी राहुल ने चरखी दादरी जिले के एक गांव में बने ईंट भट्ठा पर काम करने वाली युवती साथ रेप कर उसे गर्भवती किया था।

Advertisement

Advertisement