दो कांस्टेबल हेरोइन, रिश्वत की रकम सहित गिरफ्तार
मोहाली, 7 जुलाई (निस)
स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने पंजाब पुलिस के दो कांस्टेबल को हेरोइन व 19 हजार रिश्वत की रकम के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों की पहचान सीनियर कांस्टेबल दलबीर सिंह व कांस्टेबल गुरइकबाल सिंह के रूप में हुई है, जोकि मटौर थाने में तैनात थे। एसटीएफ थाना फेज-4 में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है।
एसटीएफ पुलिस ने इस मामले में दोनों कांस्टेबल सहित कुल 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दो अन्य युवकों की पहचान नहीं हो पाई, जिनकी तालाश जारी है। एआइजी एसटीएफ रोपड़ रेंज हरप्रीत सिंह ने बताया कि दोनों ने एक नशा तस्कर को नशीले पदार्थ सहित गिरफ्तार किया था। दोनों ने एसटीएफ के पुलिस मुलाजिम बनकर ड्रग तस्कर से रिश्वत मांगी और पैसे मिलने के बाद उसे बिना कानूनी कार्रवाई किए छोड़ दिया।
दोनों मुलाजिमों ने नशा तस्करों से एसटीएफ के नाम पर रिश्वत के तौर पर रुपए लिए। नशा तस्कर पर कई बार उनके विरुद्ध झूठा मामला दर्ज करने की धमकियां देकर उनपर दवाब बनाया गया। आरोपियों से तलाशी के दौरान रिश्वत के 19 हजार रुपये व 5 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है, जोकि उन्होंने ड्रग तस्कर से ली थी। अब दोनों मुलाजिमों का डोब टेस्ट भी करवाया जाएगा।