For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सिर्फ 2 दिन में ही कूड़े से भर गया मोहाली शहर

07:36 AM Nov 05, 2024 IST
सिर्फ 2 दिन में ही कूड़े से भर गया मोहाली शहर
मोहाली के फेज़ 10 में सोमवार को आरएमसी पॉइंट के बाहर सड़क तक फैला कूड़ा।
Advertisement

कुलदीप सिंह/निस
मोहाली, 4 नवंबर
पूरा मोहाली शहर दिवाली की दो दिन की छुट्टियों में ही पूरी तरह कूड़े से भर गया है। शहर के आरएमसी पॉइंट हों या मार्केट्स हों, हर तरफ कूड़ा दिखाई देता है। मोहाली में आम दिनों में रोजाना 70 से 80 टन कूड़ा पैदा होता है, लेकिन दिवाली के इन दो दिनों में लगभग दोगुनी मात्रा में कूड़ा मोहाली आरएमसी पॉइंट्स पर पहुंच चुका है और इसके अलावा हरा कूड़ा भी सड़कों पर नजर आ रहा है। दो दिन पहले फेज एक में आरएमसी पॉइंट के बाहर बिखरे कूड़े में आग लग गई थी और इसे बुझाने में फायर ब्रिगेड को ढाई घंटे लग गए थे। गनीमत रही कि आग ने बगल की मार्केट को अपनी चपेट में नहीं लिया, अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि कूड़ा प्रबंधन की वर्तमान टेम्परेरी व्यवस्था 40 टन से अधिक कूड़ा उठाने में सक्षम नहीं है, जबकि कूड़ा इससे दोगुना पैदा हो रहा है और पिछले तीन-चार दिनों में तो कूड़ा इससे भी ज्यादा निकल रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक नगर निगम ने जो नई व्यवस्था की है उसके मुताबिक 100 टन कूड़ा प्रबंधन का ठेका जिस कंपनी को दिया जाना है उसकी फाइल स्थानीय निकाय विभाग के पास पड़ी है। दिवाली से पहले की यह फाइल उक्त विभाग के पास पड़ी होने के बावजूद इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिससे कूड़े के मामले में मोहाली की हालत काफी खराब हो गई है। पहले जहां इसे टेम्परेरी व्यवस्था के तहत करीब 1100 रुपये प्रति टन की दर से उठाया जा रहा है, वहीं इस नयी कंपनी ने 1412 रुपये प्रति टन की दर से टेंडर भरा, जो नेगोशिएशन के बाद घटकर 1375 रुपये हो गया है। चूंकि इस ठेके की रकम बहुत बड़ी थी, इसलिए नगर निगम अपने स्तर पर ठेका नहीं दे सकता था, इसलिए फाइल मंजूरी के लिए स्थानीय निकाय विभाग के पास भेजी गई थी। लेकिन अभी तक इस फाइल पर कोई फैसला नहीं हुआ है।

Advertisement

स्थानीय निकाय विभाग फाइल दबा के बैठा है: मेयर जीती सिद्धू

इस मामले में मोहाली नगर निगम के मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने पंजाब सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सबसे पहली बात तो यह है कि पिछले छह महीने से मोहाली का मुख्य डंपिंग ग्राउंड बंद कर दिया गया है। अब जब दिवाली से पहले नया ठेका देने की फाइल स्थानीय निकाय विभाग को भेजी गई है तो विभाग ने इस फाइल को दबा रखा है, जिससे मोहाली में बेहद खराब स्थिति पैदा हो रही है।

कूड़े की समस्या जल्द होगी हल : कमिश्नर टी बेनिथ

इस मामले में जब मोहाली नगर निगम के कमिश्नर टी बेनिथ से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि दिवाली के कारण आरएमसी पॉइंट्स पर लगभग दोगुना कूड़ा पहुंच गया है, जिसके कारण थोड़ी दिक्कत हुई है, लेकिन जल्द ही इस कूड़े का हल हो जाएगा और इसका प्रबंध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसी सप्ताह स्थानीय निकाय विभाग से नए ठेके की फाइल को मंजूरी मिलने की उम्मीद है, जिसके बाद कूड़े की समस्या पूरी तरह से हल हो जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement