मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पौने तीन किलो अफीम के साथ दो गिरफ्तार

10:57 AM Apr 03, 2024 IST

मोहाली, 2 अप्रैल (हप्र)
सीआईए स्टॉफ मोहाली की टीम ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनसे पौने तीन किलो (2 किलो 750 ग्राम) अफीम बरामद की है। आरोपियों की पहचान उमेश यादव व प्रदीप यादव दोनों निवासी गांव केंदुआ थाना गिदौर जिला चतरा झारखंड के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ थाना जीरकपुर में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोनों को अदालत में पेश किया गया जहां उनको दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। सीआईए स्टॉफ पुलिस को इनपुट मिली थी कि उमेश यादव व प्रदीप यादव झारखंड से भारी मात्रा में अफीम लाते हैं और उसकी मोहाली जिले में तस्करी करते हैं। सीआईए टीम को यह भी सूचना मिली कि दोनों जीरकपुर की छत लाइट प्वाइंट पर मौजूद हैं और अपने ग्राहक को इसकी सप्लाई देने आए हैं। पुलिस ने सूचना के आधार पर उक्त जगह रेड की और दोनों को डीएसपी जीरकपुर सिमरनजीत सिंह की अगुवाई में गिरफ्तार कर लिया। जब आरोपियों के बैग की तलाशी ली गई तो बैग में रखे कपड़ों में से 2 किलो 750 ग्राम अफीम बरामद हुई।
पुलिस ने अफीम कब्जे में लेकर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पूछताछ में यह बात सामने आई कि उमेश यादव व प्रदीप यादव यह अफीम हजारी बाग झारखंड से लेकर आए थे।

Advertisement

Advertisement