Mohali Building Collapse : मोहाली में बड़ा हादसा, छह मंजिला इमारत भरभरा कर गिरी.. एक महिला की मौत (PICS)
चंडीगढ़, 21 दिसंबर (ट्रिन्यू)
Mohali Building Collapse : पंजाब के मोहाली जिले में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां एक छह मंजिला इमारत भरभरा कर गिर गई। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर जिम था।
इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जिसका शव निकाल लिया गया है। हालांकि अभी भी मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। आनंदपुर साहिब से सांसद मलविंदर सिंह कंग और मोहाली के विधायक कुलवंत सिंह समेत अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे हैं।
दो उत्खनन मशीनों को काम पर लगाया गया
जानकारी के मुताबिक, बहुमंजिला इमारत मोहाली के सोहना इलाके में गिरी है। पास वाली बिल्डिंग में काम चल रहा था। इसी वजह से बिल्डिंग ढह गई। फिलहाल मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। रेस्क्यू अभियान के तहत दो उत्खनन मशीनों को काम पर लगाया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्थिति का जायजा लेने मौके पर पहुंचे
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक पारीक स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे हैं। वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान जिला प्रशासन से फोन पर बात तक स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। इसके साथ ही राहत-बचाव कार्य भी तेज कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री बोले- दोषियों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई
मुख्यमंत्री ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि, मोहाली के सोहना इलाके में एक बहुमंजिला इमारत के हादसाग्रस्त होने की दुखद सूचना मिली है। पूरा प्रशासन और बचाव वाली टीमें मौके पर मौजूद हैं। मैं उनके साथ संपर्क में हूं। परमात्मा के आगे अरदास करते हैं कि कोई जानी नुकसान न हुआ हो। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।