मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

अमृतसर गन हाउस चोरी मामले में दो गिरफ्तार

07:15 AM Mar 07, 2024 IST
Advertisement

चंडीगढ़, 6 मार्च (हप्र)
अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुये गन हाउस चोरी मामले के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर इस मामले की गुत्थी को सुलझाने का दावा किया है। पुलिस ने आरोपियों से 12 हथियारों सहित 21 कारतूस बरामद किए हैं। डीजीपी गौरव यादव ने यह जानकारी दी। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अजीत सिंह उर्फ गोलू (19), निवासी उत्तर प्रदेश ज़िला उन्नाव और मनदीप कुमार उर्फ वाड़ा (20) निवासी गांव खापरखेड़ी, अमृतसर ग्रामीण के रूरूप में हुई है। अजीत सिंह उर्फ गोलू इस समय पर अमृतसर के कोट हरनाम दास में रह रहा था। आरोपियों से बरामद हथियारों में 9 डबल बैरल बंदूकें, तीन पंप एक्शन (एसबीबीएल) बंदूकें और एक किरच (तेजधार हथियार) शामिल हैं। जानकारी के अनुसार 21 और 22 फरवरी की रात कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने अमृतसर स्थित रॉयल गन हाउस से हथियारों सहित गोला-बारूद और कुछ नकदी चोरी कर ली थी। सीपी अमृतसर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि प्रांरभिक जांच में पता लगा है कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने सब्ज़ी मंडी वल्ला में रेलवे ट्रैक के नज़दीक गड्ढा खोदकर हथियार और गोला-बारूद छिपा दिया था।

Advertisement
Advertisement
Advertisement