For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

मलोट ड्रेन की 18.5 लाख से करायी सफ़ाई विवादों में

07:51 AM Jul 01, 2024 IST
मलोट ड्रेन की 18 5 लाख से करायी सफ़ाई विवादों में
Advertisement

डबवाली (लंबी), 30 जून (निस)
सरावां ज़ैल (लंबी) के गांवों में बरसाती पानी का संकट कम होता नजर नहीं आ रही है। बरसाती पानी निकासी के नाम पर मलोट ड्रेन का सफ़ाई कार्य विवादों में घिर गया है।
बरसात के पानी से खौफजदा क्षेत्र वासियों ने ड्रेन सफ़ाई कार्य को महज दिखावा करार दिया है।
वर्ष 2022 में बरसात के पानी की ड्रेनों से निकासी न होने से कई गांवों के लिए विकट स्थिति पैदा हो गयी थी। जिससे करोड़ों की फसलों व जान-माल का नुकसान हुआ था। जानकारी मुताबिक ड्रेनेज विभाग ने मलोट ड्रेन में 17 किलोमीटर लंबे सफ़ाई कार्य के लिए 18. 5 लाख रुपए का टेंडर किया है।
आसपास के किसानों ने एक वायरल वीडियो में ड्रेन सफ़ाई कार्य की परतें उधेड़ी हैं। बुर्ज सिधवां के किसान जसबीर सिंह, सुखचैन सिंह, जसतार सिंह भुल्लर और जरनैल सिंह ने बताया कि ड्रेन सफ़ाई के नाम पर लोगों के रास्ते वाले पुलों पर थोड़ी बहुत सफ़ाई की जा रही है जो पर्याप्त नहीं है।
जबकि उससे आगे व पीछे 10-10 एकड़ तक ड्रेन में कोई सफ़ाई नहीं हुई। केवल खानापूर्ति की गई है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×