मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ठगी करने वालों को वर्चुअल नंबर देने वाले एयरटेल के दो कर्मचारी काबू

07:46 AM Jan 11, 2025 IST

गुरुग्राम, 10 जनवरी (हप्र)
पार्ट टाइम जॉब/इनवेस्टमेंट के नाम पर वाट्सअप/टेलीग्राम के माध्यम से लोगों के साथ ठगी करने वाले इंडोनेशियन व चाइनीज ठगों को वर्चुअल नंबर उपलब्ध कराने वाले एयरटेल कंपनी के दो कर्मचारियों को टीम ने गिरफ्तार किया । आरोपियों की पहचान नीरज वालिया निवासी टटीरी जिला बागपत (उत्तर-प्रदेश) व हेमंत शर्मा के रूप में हुई है।
प्रबंधक थाना साइबर पूर्व गुरुग्राम की पुलिस टीम और इंडियन साइबर कोऑर्डिनेशन सेंटर की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। 9 जनवरी 2025 को एक व्यक्ति द्वारा थाना साइबर अपराध पूर्व गुरुग्राम में एक शिकायत देकर कहा गया कि उसे गुरुग्राम के लैंडलाइन नंबर से कॉल आई। जिसमें उसे पार्ट टाइम जॉब का ऑफर दिया गया। उसको अलग-अलग होटल के रिव्यू डालने थे। उस टास्क को पूरा करते ही उसके बैंक खाते में 200 रुपए ट्रांसफर कर दिये गए। उसके बाद आरोपियों द्वारा पीडि़ता को टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ दिया गया। उसके बाद उसे टास्क देते हुए 2-3 बार छोटे-छोटे अमाउंट खाते में ट्रांसफर किए गए। फिर उससे इन टास्क के लिए इन्वेस्टमेंट करने के नाम पर अलग-अलग करके पैसे ट्रांसफर कराये गए। उसके बाद इन पैसों को निकलने के लिए और ज्यादा पैसों की मांग की गई। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी नीरज एयरटेल कंपनी में साइट वेरिफिकेशन का काम करता है। आरोपी हेमंत सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। एयरटेल कंपनी को इन नंबरों की एवज में प्रति माह करीब 8 से 10 लाख रुपए प्रति माह बिल के रूप में मिलते हैं।

Advertisement

Advertisement