मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

इसराना में दो एकड़ गन्ने की फसल जली

08:55 AM Nov 02, 2024 IST
पानीपत के इसराना में आग से जली गन्ने की फसल दिखाते किसान। -हप्र

पानीपत, 1 नवंबर (हप्र)
पानीपत में दिवाली की रात को आग लगने की काफी घटनाएं हुई हैं और दमकल विभाग के अनुसार जिले में बृहस्पतिवार रात को कुल 23 स्थानों पर आग लगी है। आग लगने से चार स्थानों पर बड़ा नुकसान हुआ है। गनीमत यह रही कि किसी भी आगजनी में किसी जान की कोई हानि नहीं हुई है। लेकिन सामान, बिल्डिंग, उपकरणों का काफी नुकसान हुआ है। इतने ज्यादा स्थानों पर दिवाली वाली रात आग लगने से रातभर फायर बिग्रेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिये दौड़ती रही और रात भर सड़कों पर दमकल की गाड़ियों के सायरन सुनाई देते रहे।
गांव इसराना में पलडी रोड पर विश्वकर्मा कॉलोनी के पास दिवाली वाली रात आग लगने से बलराज पुत्र दयाचंद निवासी इसराना की दो एकड़ गन्ने की फसल जल गई। बलराज ने 60 हजार रुपये प्रति एकड के हिसाब से जमीन ठेके पर ली हुई थी। आगजनी की अन्य घटनाओं में पटेल नगर के एक मकान में संचालित हारमोनियम बनाने की फैक्टरी में रात को अचानक आग लग गई, जिससे मकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर नष्ट हो गया। गोहाना रोड पर भगवती पेंट एंड सेनेटरी स्टोर में आग लगी। इंसार बाजार में एक अटैची व सूटकेस के गोदाम में आग लग गई, जिससे गोदाम में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।

Advertisement

Advertisement