For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

हरियाणा के एसपीओ के दो हत्यारोपी गिरफ्तार

08:27 AM Apr 29, 2024 IST
हरियाणा के एसपीओ के दो हत्यारोपी गिरफ्तार
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 28 अप्रैल (हप्र)
शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से चंडीगढ़ पुलिस ने गत 23 अप्रैल को हरियाणा के एसपीओ अजीत सिंह की हत्या के मामले को सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान 22 वर्षीय जसविंदर सिंह उर्फ जस्सा निवासी पटियाला और 19 वर्षीय रोहन सिंह उर्फ गुल्लू निवासी पटियाला के रूप में हुई। आरोपी जसविंदर के खिलाफ एक्साइज एक्ट और वाहन चोरी के दो केस दर्ज है। वहीं आरोपी रोहन के खिलाफ पटियाला में घर में चोरी करने का एक मामला दर्ज है। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 397 के तहत केस दर्ज किया था और पुलिस ने इस सनसनीखेज ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझाया।
जांच में यह भी सामने आया था कि मृतक हरियाणा पुलिस में एसपीओ के पद पर कार्यरत था। मामला दर्ज होने के बाद चंडीगढ़ पुलिस के आला अधिकारियों ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया, जिसमें तकनीकी सहायता के चलते पुलिस थाना मलोया ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। जांच के दौरान आरोपियों के कब्जे से लूटा गया एक मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल (मृतक की) बरामद कर ली गई है। आरोपी उक्त मोटरसाइकिल पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर उसका उपयोग कर रहे थे। पुलिस को आरोपियों को सुराग सीसीटीवी कैमरों से लगा। यही नहीं पुलिस ने आरोपियों की फोटो को सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया था। पूछताछ के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि वे ट्रेन से चंडीगढ़ आए थे और शहर से अच्छी तरह वाकिफ नहीं थे। शक होने पर एसपीओ ने उनसे पूछताछ की थी तब उन्होंने बताया कि वे आनंदपुर साहिब से पटियाला जाना चाहते थे लेकिन ट्रेन फतेहगढ़ साहिब में नहीं रुकी। इसलिए, वे चंडीगढ़ में उतर गए। आरोपियों के अनुरोध पर मोटरसाइकिल चालक पुलिसकर्मी उन्हें गुरुद्वारा साहिब सोहाना तक छोड़ने के लिए सहमत हो गया, लेकिन रास्ते में किसी बात को लेकर विवाद हो गया और उन्होंने उसकी हत्या कर दी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×