मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

HRTC की बस पर पंजाब के खरड़ में हमला करने के दो आरोपी गिरफ्तार 

02:19 PM Mar 21, 2025 IST
featuredImage featuredImage
वह बस जिस पर हमला किया गया था। फाइल फोटो

ज्ञान ठाकुर/हप्र, शिमला, 21 मार्च

Advertisement

HRTC bus attack case: हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस पर पंजाब के खरड़ में हमला करने वाले आरोपियों को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से गाड़ी भी बरामद की गई है जो उन्होंने घटना के समय प्रयोग की थी।

चंडीगढ़-हमीरपुर रूट पर चलने वाली एचआरटीसी की बस पर बीते मंगलवार शाम को दो आरोपियों में लाठी-डंडों के साथ हमला कर दिया था। इस दौरान आरोपियों ने विंडस्क्रीन तथा कई खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए। इस वारदात के बाद बस में सवार यात्री समेत चालक-परिचालक डर गए थे। हालांकि, इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ था और सभी यात्री एवं चालक दल सुरक्षित हैं।

Advertisement

इस संदर्भ में पुलिस मुख्यालय शिमला के उच्च अधिकारियों ने पंजाब के विशेष पुलिस महानिदेशक, कानून एवं व्यवस्था से मामले को सुलझाने के लिए वार्ता की, जिसके परिणाम स्वरुप हिमाचल पथ परिवहन निगम की हमीरपुर यूनिट की बस पर पंजाब के मोहाली के पास खरड़ में हुई तोडफ़ोड़ के मामले में एफआईआर दर्ज की गई।

मामले की जांच एसएएस नगर पुलिस, मोहाली द्वारा की जा रही है। हिमाचल प्रदेश पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि हमलावरों ने अपनी कार की नंबर प्लेट पर कागज लगाकर अपनी पहचान छिपाने का प्रयास किया, जिससे उनकी शिनाख्त करना कठिन हो गया।

घटना के तुरंत बाद, एक यात्री ने खरड़ सिटी पुलिस स्टेशन में सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बस को मौके से हटवाया और जांच प्रारंभ की। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गगनदीप सिहं पुत्र जसबीर सिंह, निवासी मुक्तसर साहिब (वर्तमान में बल्लोमाजरा में रह रहा है) और हरदीप सिंह पुत्र नरेंद्र पाल सिंह, निवासी भट्टठा साहिब (रोपड़) के रूप में हुई है।

इस घटना के संबंध में एचआरटीसी प्रबंधन ने यात्रियों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सुचना तुरंत प्रशासन को दें, जिससे उनकी सुरक्षा को और अधिक मजबूत किया जा सके। हिमाचल पुलिस ने कहा है कि पंजाब पुलिस के उच्चाधिकारीयों ने हिमाचल से पंजाब जाने वाली बसों, लोगों व वाहनों की पूर्णतया सुरक्षा सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है।

Advertisement
Tags :
attack on roadways bushimachal newsHimachal roadways busHindi NewsHRTC bus attack caseएचआरटीसी बस हमला केसरोडवेज बस पर हमलाहिंदी समाचारहिमाचल रोडवेज बसहिमाचल समाचार