टीवीयूएफ ने किया ओपीएस बहाली का वादा
चंडीगढ़, 1 सितंबर (ट्रिन्यू)
टीचर्स वॉयस यूनाइटेड फ्रंट (टीवीयूएफ) ने रविवार को पूटा चुनाव के लिए अपना विजन स्टेटमेंट जारी किया जिसमें प्रमुख तौर पर यूनिवर्सिटी के एकेडमिक इकोसिस्टम में और अधिक सुधार करने तथा फैकल्टी सदस्यों के लिए अधिक सुविधाएं जुटाने का वादा किया गया। टीवीयूएफ के वाइब्रेंट पैनल में अध्यक्ष पद के लिए अशोक कुमार (हिंदी), उपाध्यक्ष पद के लिए सुरुचि आदित्य (डेंटल कॉलेज), सचिव पद के लिए कुलविंदर सिंह (यूबीएस), संयुक्त सचिव पद के लिए विनोद कुमार (सोशियोलॉजी) और कोषाध्यक्ष पद के लिए पंकज श्रीवास्तव (फिलोसॉफी) शामिल हैं।
घोषणापत्र में कई अन्य वादों के अलावा पीयू टीचर्स के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) की बहाली की बात कही गई। अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अशोक कुमार ने कहा, ‘हमारे घोषणापत्र में पीयू में टीचिंग कम्युनिटी के सामने आने वाले सभी प्रमुख मुद्दों को शामिल किया गया है।’