ओएसडीएन पब्लिक स्कूल में किया तुलसी पूजन
कैथल, 19 दिसंबर (हप्र)
जींद रोड स्थित ओएसडीएन पब्लिक स्कूल में पवित्र तुलसी पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत श्री योग वेदांत समिति द्वारा तुलसी पूजन के साथ हुई।
तुलसी वृक्ष सुंदर ढंग से सजाया गया एवं धूप, दीप, नैवेद्य अर्पित करके आरती की गई। स्कूली बच्चों और स्टाफ सदस्यों ने मां तुलसी की परिक्रमा करके उनका आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य महीपाल कौशिक ने कहा कि नारद पुराण के अनुसार जिस घर में तुलसी की पूजा होती है, वहां प्रतिदिन सब प्रकार के श्रेय की वृद्धि होती है। भगवान नारायण के अनुसार परम साध्वी तुलसी पुष्पों में सार है।
इसलिए हमें सनातन संस्कृति की महान परंपरा का पालन करना चाहिए क्योंकि सनातन संस्कृति ही पूरे संसार में श्रेष्ठ है। रजत वर्मा ने कहा कि तुलसी वृक्ष सभी देवों द्वारा पूजित है, इसलिए हमें भी तुलसी की देखरेख व संवर्धन के लिए प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर टीना गर्ग, कविता शर्मा, मीनू, संतोष शर्मा, नीरज कौशिक, सोनू, पूजा सैनी, सलोनी शर्मा, सोनम शर्मा, प्रियंका गोयल, मनीषा शर्मा, पूनम ठाकुर व गैर शिक्षक स्टाफ में पूजा और अनीता देवी उपस्थित रहे।