क्वांटिटी नहीं, क्वालिटी पर विश्वास करें : सुरभि गर्ग
कैथल, 10 दिसंबर (हप्र)
नगर परिषद की चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने कहा कि गीता के संदेश को अपने जीवन में जरूर अपनाएं, ताकि हमारा जीवन सुखमय बनें। हमें क्वांटिटी पर नहीं क्वालिटी पर विश्वास करना चाहिए। अगर गीता की बात करें तो महाभारत के युद्ध में दुर्योधन के पास भगवान श्रीकृष्ण की पूरी सेना थी, वहीं दूसरी और पांडवों के पास अकेले स्वयं भगवान श्रीकृष्ण थे, जिसमें पांडवों की विजय हुई थी। इसलिए हमें हमेशा अपनी क्वालिटी को इम्प्रूव करना चाहिए, न कि क्वांटिटी को।
नगर परिषद की चेयरपर्सन सुरभि गर्ग मंगलवार तीन दिवसीय गीता जयंती के महोत्सव के दूसरे दिन आरकेएसडी कॉलेज में आयोजित गीता सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थीं। इस सेमिनार में विषय विशेषज्ञ के रूप में आरकेएसडी के पूर्व प्रोफेसर बीबी भारद्वाज, रामनिवास पटवारी, संस्कृति विश्वविद्यालय से डॉ. बीपी पांडे, डॉ. नरेश कुमार, संस्कृत प्राध्यापक रोहित तथा कृष्ण कुमार शामिल रहे। सभी वक्ताओं ने गीता की शिक्षाओं के बारे में बहुमल्य जानकारी दी और बताया कि कैसे मनुष्य गीता ज्ञान अपनाकर जीवन को सफल बना सकता है।
आरकेएसडी के पूर्व प्रोफेसर बीबी भारद्वाज ने कहा कि गीता एक ऐसा पवित्र ग्रंथ है, जिसका अध्ययन करने से साधारण मनुष्य भी महान बन जाता है। वक्ता रामनिवास पटवारी ने कहा कि गीता जहां अपनी संस्कृति, आदर्शों और सामाजिक मूल्यों को परिभाषित करती हैं, वहीं दूसरी और हमें अध्यात्मवाद के क्षेत्र में रहते हुए आगे बढऩे की प्रेरणा भी देती है।