मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ट्रंप का ‘अर्लिंग्टन नेशनल सेमेट्री’ जाना राजनीतिक स्टंट : हैरिस

06:51 AM Sep 02, 2024 IST

वाशिंगटन, 1 सितंबर (एजेंसी)
अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘अर्लिंग्टन नेशनल सेमेट्री' की अपनी हालिया यात्रा के दौरान ‘इस पवित्र भूमि का अपमान किया।' ट्रंप ने ‘अर्लिंग्टन नेशनल सेमेट्री' में चुनाव प्रचार गतिविधियों पर संघीय प्रतिबंध लागू होने के बावजूद वहां तस्वीरें खिंचवाईं और उन्हें प्रकाशित करवाया। हैरिस ने शनिवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में उन खबरों का हवाला दिया, जिनमें दावा किया गया है कि ट्रंप के चुनाव प्रचार अभियान दल से जुड़े लोगों ने कब्रिस्तान के एक कर्मचारी के साथ झगड़ा किया और अफगान युद्ध में जान गंवाने वाले सैनिकों के स्मारक से जुड़े नियमों के बारे में याद दिलाए जाने के बावजूद कब्र के पास ट्रंप की तस्वीरें लीं तथा वीडियो रिकॉर्ड किए। उन्होंने अपने पोस्ट में कहा, ‘मैं स्पष्ट कर दूं कि पूर्व राष्ट्रपति ने राजनीतिक लाभ के लिए पवित्र भूमि का अपमान किया है।' हैरिस ने कहा कि आर्लिंग्टन एक पवित्र स्थान है, जहां लोग वीर अमेरिकी सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने आते हैं, यह ‘राजनीतिक स्टंट' करने का स्थान नहीं है। उन्होंने कहा, ‘वह (ट्रंप) एक ऐसे व्यक्ति हैं, जो अपना फायदा देखने के अलावा कुछ भी समझने में असमर्थ हैं..।’

Advertisement

Advertisement