For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Israeli air attack: इस्राइल के हवाई हमले में गाजा पट्टी में 11 लोगों की मौत

09:22 AM Jan 15, 2025 IST
israeli air attack  इस्राइल के हवाई हमले में गाजा पट्टी में 11 लोगों की मौत
इस्राइल और हमास के बीच चल रहे संघर्ष के बीच, उत्तरी गाजा में धुआं उठ रहा है। रॉयटर्स
Advertisement

गाजा सिटी, 15 जनवरी (एपी)

Advertisement

Israeli air attack: गाजा पट्टी में इस्राइल के हवाई हमले में कम से कम 11 फलस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार गाजा में इससे पहले हुए हमलों में कम से कम 18 लोगों की जान चली गई थी जिनमें दो महिलाएं और चार बच्चे शामिल हैं।

Advertisement

हालिया हमले ऐसे समय में हुए हैं जब इस्राइल और हमास पिछले 15 महीने से जारी युद्ध को समाप्त करने और बंधकों को रिहा करने के लिए संघर्ष विराम समझौते पर सहमत होने के करीब हैं।

वार्ता में शामिल दो अधिकारियों ने ‘एसोसिएटेड प्रेस' को बताया कि हमास ने गाजा पट्टी में संघर्ष विराम और बंधकों की रिहाई के लिए एक मसौदा समझौते को स्वीकार कर लिया है। एक इस्राइली अधिकारी ने बताया कि वार्ता में प्रगति हुई है, लेकिन ब्योरे को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार इस्राइल-हमास युद्ध में 46,000 से अधिक फलस्तीनियों की मौत हो चुकी है।

Advertisement
Tags :
Advertisement