मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

युद्ध रोकने के लिए पुतिन से ट्रंप ने की बातचीत

05:00 AM Mar 19, 2025 IST
featuredImage featuredImage
फाइल फोटो : रॉयटर्स

वाशिंगटन (एजेंसी) : अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास सह कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ ने कहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के साथ युद्ध रोकने के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत की। ट्रंप प्रशासन, रूस के राष्ट्रपति को युद्ध समाप्त करने के संभावित उपाय के रूप में 30 दिवसीय संघर्ष विराम प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने के लिए राजी करना चाहता है। पिछले सप्ताह यूक्रेन के अधिकारियों ने सऊदी अरब में, अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो के नेतृत्व में हुई वार्ता के दौरान अमेरिकी प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त की थी। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को पुतिन के शांति के लिए तैयार होने को लेकर संदेह हैं, क्योंकि रूसी सेना यूक्रेन पर लगातार बमबारी कर रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ युद्ध विराम समझौते को लेकर आशावादी है। यह घटनाक्रम अमेरिका-रूस संबंधों में नाटकीय रूप से आए बदलाव की नवीनतम कड़ी है, क्योंकि ट्रंप ने संघर्ष को शीघ्र समाप्त करने को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बना लिया है। गौर हो कि अमेरिका के पुराने सहयोगियों के साथ संबंधों में तनाव की कीमत भी चुकानी पड़ रही है, जो चाहते हैं कि पुतिन को आक्रमण के लिये ‘दंडित’ किया जाए।

Advertisement

‘क्षेत्रीय अखंडता पर समझौता नहीं करेगा यूक्रेन’

नयी दिल्ली : यूक्रेन के विदेश मंत्री आंद्रेई सिबिहा ने ‘रायसीना डायलॉग' में कहा कि यूक्रेन रूस के साथ विवाद का शांतिपूर्ण समाधान चाहता है, लेकिन क्षेत्रीय अखंडता से समझौता नहीं करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि हम रूस द्वारा कब्जाए गये क्षेत्र के किसी भी हिस्से को कभी मान्यता नहीं देंगे।

Advertisement
Advertisement

Related News