त्रिवेणी युवा महोत्सव यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट, सिरसा ने जीती ओवरआॅल ट्राॅफी
सिरसा, 20 नवंबर(हप्र)
चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय, सिरसा के युवा कल्याण निदेशालय द्वारा आयोजित 11वें त्रिवेणी युवा महोत्सव की ओवरआॅल ट्रॉफी चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट को गई। डांस की रनिंग ट्रॉफी भी यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट को गई। म्यूजिक, लिटरेरी तथा फाइन आर्ट्स की रनिंग ट्रॉफी एमएम कॉलेज फतेहाबाद को गई। थियेटर इवेंट की रनिंग ट्रॉफी राजकीय नेशनल कॉलेज, सिरसा को गई।
महोत्सव के अंतिम दिन जनरल ग्रुप डांस, हरियाणवी ग्रुप सांग तथा वेस्टर्न ग्रुप सांग्स की धूम रही। महोत्सव के समापन तथा पुरस्कार वितरण समारोह में अतिरिक्त उपयुक्त ल़क्षित मुख्य अतिथि थे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन मानव जीवन का स्वर्णिम काल होता है। विद्यार्थिर्यो को अनुशासन में रहकर स्वयं, समाज का एवं राष्ट्र का विकास सुनिश्चित करना चाहिए। पुरस्कार वितरण समारोह में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. राजेश कुमार बंसल तथा शैक्षणिक मामलों के अधिष्ठाता प्रो. सुरेश कुमार गहलावत ने कहा कि इस प्रकार के महोत्सवों से युवाओं की एनर्जी चैनलाइज होती है। युवा कल्याण निदेशक डॉ. मंजू नेहरा ने विवि मुखिया प्रो. अजमेर सिंह मलिक का धन्यवाद किया। इस अवसर पर डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. राजकुमार, इवेंट आब्जर्वर प्रो. मोहम्मद काशिफ किदवई, जेसीडी विद्यापीठ के महानिदेशक डॉ. जय प्रकाश, डॉ राकेश तथा राजेश छिकारा उपस्थित थे।