मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

त्रिवेणी बाबा ने छात्राओं को दिया पटाखा रहित दिवाली मनाने का संदेश

10:38 AM Oct 29, 2024 IST
भिवानी में सोमवार को पौधारोपण कर प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने का संदेश देते त्रिवेणी बाबा व अन्य। -हप्र

भिवानी, 28 अक्तूबर (हप्र)
स्थानीय राजकीय मॉडल संस्कृति कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोहड़ में छात्राओं को प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने के लिए प्रेरित किया गया।
इस दौरान त्रिवेणी बाबा ने छात्राओं को पटाखों के खतरनाक परिणामों के बारे में अवगत करवाया तथा पटाखों के धुएं से बुजुर्गो और बच्चों को सांस लेने में होने वाली समस्याओं, आंखों में जलन, ऑक्सीजन की कमी, पक्षियों के लिए हो रही मुश्किलें, समय की बर्बादी आदि समस्याओं के बारे में विस्तार से बताया।
त्रिवेणी बाबा ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वे दीप जलाकर व एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर तथा पौधा रोपित कर प्रदूषण मुक्त दीवाली मनाएं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण का स्तर पहले से ही खतरनाक स्तर पर है। ऐसे में दिवाली पर बजाए जाने वाले पटाखों से पर्यावरण और ज्यादा प्रदूषित होगा, जिसका नुकसान न केवल मानव को बल्कि पशु-पक्षियों को भी उठाना पड़ेगा। ऐसे में नागरिकों को चाहिए कि वे पर्यावरण संरक्षण की तरफ ध्यान देते हुए पटाखा रहित दीवाली मनाएं। इस अवसर पर शंकर नर्सरी संचालक चंद्र मोहन व स्कूल प्राचार्या सरिता ने छात्राओं को प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने की शपथ दिलाई।

Advertisement

Advertisement