मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

त्रिसा-गायत्री मलेशिया मास्टर्स के दूसरे दौर में

06:49 AM May 22, 2024 IST

कुआलालंपुर, 21 मई (एजेंसी)
भारत की त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला युगल के दूसरे दौर में पहुंच गई । राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता भारतीय जोड़ी ने चीनी ताइपै की हुआंग यू सुन और लियांग जिंग यू को 21-14, 21-10 से हराया। पुरूष एकल क्वालीफिकेशन दौर में भारत के चारों खिलाड़ी हार गए। पिछले साल दिसंबर में ओडिशा मास्टर्स जीतने वाले सतीश कुमार करूणाकरन ने मलेशिया के चीम जून वेइ को 21-15, 21-19 से हराया लेकिन इंडोनेशिया के शेसार हिरेन रूस्तावितो से हार गए। विश्व जूनियर चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता आयुष शेट्टी ने हमवतन कार्तिकेय गुलशन कुमार को हराया लेकिन थाईलैंड के पानीचाफोन तीरारात्साकुल से हार गए । पूर्व विश्व जूनियर चैम्पियनशिप रजत पदक विजेता एस शंकर सुब्रहमण्यन को रूस्तावितो ने पहले दौर में हराया । महिला क्वालीफायर में तान्या हेमंत को चीनी ताइपै की लिन सिह युन ने मात दी । महिला युगल में पलक अरोरा और उन्नति हुड्डा को चीनी ताइपै की सू यिन हुइ और लिन जि युन ने हराया ।

Advertisement

Advertisement