ट्रिपल इंजन की सरकार, फिर भी तिगांव बदहाल : ललित नागर
फरीदाबाद, 31 अगस्त (हप्र)
तिगांव विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सूर्या विहार फेस-3 के निवासी बदहाल सड़कों के चलते नारकीय जीवन जीने को मजबूर हो रहे है। यहां दीक्षा पब्लिक स्कूल से लेकर मुकुट बिल्डर वाले रोड पर दो-दो फुट पानी भरा रहता है, जिसके चलते लोगों को जहां आवागमन में दिक्कत होती है, वहीं कई बार बुजुर्ग, बच्चे, महिलाएं तथा दोपहिया वाहन चालक इसमें गिरकर जख्मी भी हो गए है, लेकिन सरकार व प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा। स्थानीय लोगों के बुलावे पर आज क्षेत्र के पूर्व विधायक ललित नागर ने यहां दौरा करके कालोनी की समस्याओं काे जाना। ललित नागर ने कहा कि केंद्र, प्रदेश तथा नगर निगम में ट्रिपल इंजन की सरकार होने के बावजूद तिगांव क्षेत्र बदहाली का शिकार है। यहां सड़कों पर गड्ढे नहीं, बल्कि गड्ढों में सड़कें हैं। उन्होंने कहा कि भाजपाइयों की इस स्वयंभू स्मार्ट सिटी में चहुंओर बदहाली का बोलबाला है। इस मौके पर पं. विनोद, पं. अशोक, सुरेश प्रधान, गोपाल कृष्ण, राजकुमार लाला, लाल विहारी, संजू पंडित, विजय, बबलू शर्मा, रामबीर, सुरेश प्रधान, हाकिम सिंह, प्रीति देवी, संतोष देवी, ज्योति देवी, बिमला देवी, सुनीता देवी, अंगूंरी देवी, बबीता चौधरी, सुंदर लाल, मुकुटपाल, रिजवान आजमी, अखिलेश शर्मा, गंगाराम जाट मौजूद रहे।