रिटायर्ड कर्मचारी संघ का ब्लॉक का त्रिवार्षिक सम्मेलन आयोजित
भिवानी, 5 नवंबर (हप्र)
रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा भिवानी ब्लॉक का त्रिवार्षिक सम्मेलन मंगलवार को स्थानीय बड़ चौक स्थित सर्व कर्मचारी संघ के कार्यालय में संपन्न हुआ। सम्मेलन का आयोजन ब्लॉक प्रधान फतेह सिंह श्योराण की अध्यक्षता में हुआ। इस मौके पर चुनाव पर्यवेक्षक जिला प्रधान सुंदर सिंह कोच व जिला सचिव नरेश शर्मा रहे। सम्मेलन में मुख्य अतिथि प्रांतीय महासचिव रतन जिंदल व प्रांतीय प्रवक्ता मास्टर वजीर सिंह थे। रतन जिंदल ने सम्मेलन में संबोधित करते हुए कहा कि रिटायर्ड कर्मचारी 65 साल, 70 साल व 75 साल की उम्र के बाद 10 प्रतिशत, 20 प्रतिशत व 30 प्रतिशत की मूल वेतन में वृद्धि करना, कैशलेस मेडिकल सुविधा लागू करना, मेडिकल भता 3 हजार रूपये करना, फैमिली पेंशनर को एलटीसी सुविधा देना, कम्यूटेशन राशि 10 साल तक काटना, 6 माह से ज्यादा सेवा उपरांत वेतनवृद्धि देना, एसी बसों, रेल व हवाई जहाज मे रियायती दरों में यात्रा की सुविधा देना आदि लंबित मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे है, परंतु सरकार रिटायर्ड कर्मचारियों की मांगो पर सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही। उन्होंने कहा कि सरकार समय रहते उपरोक्त मांगों का समाधान करे, नहीं तो संगठन बड़ा आन्दोलन करने पर मजबूर होगा।
इस मौके पर प्रांतीय प्रवक्ता मास्टर वजीर सिंह ने कहा कि संगठन के ब्लॉक और जिला स्तर चुनाव हो रहे है तथा फिर दिसंबर के पहले सप्ताह में राज्य सम्मेलन का आयोजन होगा तथा नई राज्य कार्यकारिणी का चुनाव होगा, जिसकी घोषणा 6 नवंबर को रोहतक में राज्य कार्यकारिणी की मीटिंग में घोषणा की जाएगी।
इस दौरान ब्लाक सचिव मास्टर चांदीराम ने तीन साल कार्यवाही की रिपोर्ट पेश की। ब्लॉक कार्यकारिणी का चुनाव सर्वसम्मति से हुआ, जिसमें प्रधान पद पर फतेह सिंह, उपप्रधान महेन्द्र सिंह तंवर व बलवान सिंह, सचिव दिलबाग जांगड़ा, सह सचिव राजाराम व ओमप्रकाश तथा कोषाध्यक्ष अशोक वोहरा चुने गए।
इस अवसर पर रिटायर्ड एक्शन सज्जन कुमार सिंगला, सुखदेव पालवास, शकुंतला सांगवान, कृष्ण ग्रेवाल, राजबीर कादयान, प्रवक्ता रामचन्द्र सैनी, महेंद्र प्रजापति आदि नेता भी शामिल हुए।