तिरंगा देश की आन-बान-शान की पहचान : महंत बालक नाथ
रोहतक, 13 अगस्त (हप्र)
बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के तहत शनिवार को तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं सांसद (अलवर) महंत बालकनाथ योगी ने तिरंगा यात्रा का नेतृत्व किया। इस अवसर पर महंत बालक नाथ योगी ने कहा कि जिन वीर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने देश की आन-बान और शान के लिए शहादत देकर देश की आजादी की लड़ाई में अपना अहम योगदान दिया, वह युगों- युगों तक अमर रहेगा। उन्हीं के बलिदान की वजह से आज हम स्वतंत्र भारत में सांस ले पा रहे हैं। हमारे लिए राष्ट्र सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है। भारत भूमि के वीर सपूतों की गाथा का कोई विराम नहीं। जिन वीर जवानों ने देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए, ऐसे वीरों सपूतों को शत-शत नमन।
इस मौके पर पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर, मेयर मनमोहन गोयल, भाजपा जिला अध्यक्ष अजय बंसल, महामंडलेश्वर बाबा कपिलपुरी, बाबा कर्णपुरी, बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय की प्रति कुलाधिपति डॉ.अंजना राव, पूर्व मेयर रेनू डाबला, कुलपति प्रो.आरएस यादव, कुलसचिव प्रो. इंद्रजीत सिंह, परीक्षा नियंत्रक मुकेश सिंगला, एडवाइजर ओपी सचदेवा, डॉ. बीएम यादव, डॉ. नीरज कुमार खरे, डॉ. ललित कुमार, प्रो.नवीन कुमार शर्मा, प्रो.सुभाष चंद्र गुप्ता, डॉ.अरुणाचल, डॉ.मनीष दलाल, डॉ.रवि राणा, डॉ.राजीव अरोड़ा सहित शैक्षणिक, गैरशैक्षिक स्टाफ सदस्य और छात्र उपस्थित रहे।