For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

महाकुंभ के लिए कल रवाना होंगे छोटी काशी के साधु-संत

08:40 AM Jan 09, 2025 IST
महाकुंभ के लिए कल रवाना होंगे छोटी काशी के साधु संत
भिवानी स्थित जहरगिरि आश्रम में हवन में आहुति डालते श्रद्धालु। हप्र
Advertisement

भिवानी, 8 जनवरी (हप्र)
छोटी काशी के साधु-संत 13 से 26 फरवरी के बीच होने वाले महाकुंभ की तैयारियों में जुट गए हैं। महाकुंभ के लिए लगभग सभी गद्दियों से जुड़े साधु-संत 10 जनवरी को महाकुंभ के लिए प्रस्थान करेंगे तथा महाकुंभ के दौरान तीन मुख्य स्नान मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या व वसंत पंचमी के स्नान के बाद वापस आश्रमों में लौट जाएंगे। यह बात जूना अखाड़ा के श्रीमहंत अशोक गिरी महाराज ने भिवानी में बाबा जहरगिरी की पुण्यतिथि अवसर पर आयोजित भंडारे व संत समागम के दौरान कही।
महाकुंभ के भव्य आयोजन को लेकर जूना अखाड़ा के श्रीमहंत अशोक गिरी ने बताया कि यह 12 वर्षों में लगने वाला विशेष महाकुंभ है। इसका महत्व देवासुर संग्राम में जुड़ा हुआ है। जब समुंद्र मंथन के दौरान देवताओं व असुरों के बीच अमृत को लेकर युद्ध हुआ था ताे प्रयागराज में अमृत को छिपाया गया था। उसकी कुछ बूंदे यहां पड़ी थीं। इसके कारण प्रयागराज का विशेष महत्व है। प्रयागराज को तीर्थों का राजा कहा जाता है। उन्होंने बताया कि जूना अखाड़ा ने इसे लेकर अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सरकार द्वारा उनके अखाड़े को प्रयागराज में भूमि अलॉट में सीवर लगाया जा चुका है। उनके लिए मंडलेश्वर नगर सेक्टर-4, 6 व 8 अधिकृत किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जूना अखाड़ा दिव्य छावनी का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि आने-जाने के लिए बस व निजी गाड़ियों के अलावा ट्रेन में भी रिजर्वेशन करवाई गई है।

Advertisement

बाबा जहरगिरि की पुण्यतिथि पर लगाया भंडारा

भिवानी (हप्र) : श्रीश्री 1008 सिद्ध बाबा जहरगिरि महाराज की 350वीं पुण्यतिथि पर सिद्धपीठ बाबा जहर गिरी आश्रम में वार्षिक भंडारे का आयोजन किया गया। आश्रम के पीठाधीश्वर अंतर्राष्ट्रीय श्री महंत जूना अखाड़ा अशोक गिरी महाराज के सान्निध्य में बाबा जहरगिरि महाराज की प्रतिमा का जलाभिषेक किया गया। साधु-संत एवं श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर जूना अखाड़ा राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम गिरि महाराज, कुंभ मेला प्रभारी मोहन भारती पहुंचे। जेजेएमबी अस्पताल, आयुष्मान व अन्य चिकित्सकों टीम ने मरीजों की निशुल्क जांच की। उन्हें बीपी, शुगर अन्य दवाइयां भी वितरित की गई। इस मौके पर जूना अखाड़ा राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम गिरि महाराज व कुंभ मेला प्रभारी मोहन भारती ने कहा कि सनातन धर्म भारतीय संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement